Jamshedpur news.
दुर्गापूजा की महक हवाओं में घुल चुकी है. सभी ओर दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. वहीं घाघीडीह सेंट्रल जेल में दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारी भी शुरू हो गयी है. घाघीडीह सेंट्रल जेल में नौ दिनों तक सुबह-शाम बंदियों द्वारा मां दुर्गा की आराधना की जायेगी. नवरात्र में घाघीडीह सेंट्रल जेल में भी हर रोज दुर्गा पाठ किया जायेगा. दुर्गा के मंत्रोच्चारण सभी बंदी सुन पायेंगे. जेल प्रबंधन ने कलश रख का नौ दिनों तक नवरात्र की पूजा करने वाले बंदियों से आवेदन जमा करने को कहा गया है, लेकिन अब तक मां दुर्गा का पाठ करने वाले बंदियों की फाइनल सूची जेल प्रबंधन को नहीं मिली है. जेल में हर वर्ष औसतन 10 बंदी मां दुर्गा का पाठ करते हैं. जानकारी के अनुसार साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. बंदियों की फाइनल सूची आने के बाद बंदियों के लिए पूजन सामग्री की व्यवस्था की जायेगी.पूजन सामग्री उपलब्ध करायेगा जेल प्रबंधन
जेल में मां दुर्गा का पाठ करने वाले बंदियों की सूची मिलने के बाद जेल प्रबंधन की ओर से पूजन सामग्री समेत कई प्रकार की व्यवस्था कही जायेगी. बंदियों की ओर से सामान की सूची जेल प्रबंधन को उपलब्ध कराया जाता है, उसके बाद बंदियों को सभी प्रकार की सामग्री व्रतधारी को दिया जाता है. इस दौरान जो भी बंदी मां दुर्गा के पूजन में सेवा करना चाहे कर सकते हैं. इसके अलावा जेल गेट पर होने वाली दुर्गा पूजा की तैयारी भी जेल प्रबंधन ने शुरू कर दिया है. पितृपक्ष समाप्त होने के बाद तैयारी और तेज कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

