14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा स्टील के स्थायी कर्मचारियों के लिए शुरू होंगे डिप्लोमा कोर्स, जानें कौन लोग कर सकेंगे आवेदन

टाटा स्टील के जमशेदपुर वर्क्स, ट्यूब, टिस्को ग्रोथ शॉप, कलिंगानगर, मेरामंडली, साहिबाबाद, खपोली, बियरिंग डिवीजन, हुगली मेट कोक, झरिया, पश्चिम बंगाल, जोड़ा, बामनीपाल और ओएमक्यू के स्थायी कर्मचारी इसके लिए आवेदन दे सकेंगे.

टाटा स्टील (TATA Steel) में कार्यरत स्थायी कर्मचारियों के लिए शाम में डिप्लोमा कोर्स करने की सुविधा के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. कंपनी के लर्निंग एंड डेवलपमेंट विभाग, एसएनटीआइ ने बुधवार को इस संबंध में विज्ञापन जारी किया है.

इन कंपनियों के कर्मचारी दे सकेंगे आवेदन

टाटा स्टील के जमशेदपुर वर्क्स, ट्यूब, टिस्को ग्रोथ शॉप, कलिंगानगर, मेरामंडली, साहिबाबाद, खपोली, बियरिंग डिवीजन, हुगली मेट कोक, झरिया, पश्चिम बंगाल, जोड़ा, बामनीपाल और ओएमक्यू के स्थायी कर्मचारी इसके लिए आवेदन दे सकेंगे.

Also Read: टाटा स्टील के स्लैग से बने उत्पाद से होगी खेती, फसल 70% अधिक गुणकारी, इस जगह पर होगा प्रोडक्शन
कोर्स करने के बाद मिलेंगे कई फायदे

सफल होने पर कर्मचारियों को डिप्लोमा की मान्यता मिलेगी. साथ ही कंपनी में निकलने वाली आंतरिक वैकेंसी में भी इन्हें मौका मिलेगा. मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व मेटलर्जी के कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जायेगी. तीन साल का यह गैर आवासीय सर्टिफिकेट कोर्स होगा.

इन विषयों के पूछे जायेंगे सवाल

परीक्षा में मैट्रिक लेवल का इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स के अलावा टाटा स्टील सेफ्टी और टीक्यूएम से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे. कोर्स पूरा होने के बाद सबको अवार्ड दिया जायेगा. ई-लर्निंग के माध्यम से भी ट्रेनिंग दी जायेगी. योग्य उम्मीदवारों का चयन प्राप्तांक के आधार पर 12 से 16 दिसंबर के बीच होने वाले लिखित परीक्षा से होगा.

Also Read: वंदे भारत व हाई स्पीड ट्रेन के लिए टाटा स्टील को मिली जिम्मेदारी, यात्रियों की सुविधा के लिए करेगा ये काम
25 नवंबर तक लोग कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार 25 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. क्लास के दौरान उम्मीदवारों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है. सफल होने वाले कर्मचारियों को कंपनी में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, मेटालर्जी इंजीनियरिंग में निकलने वाली आंतरिक बहाली में मौका मिलेगा.

यहां के कर्मचारी कर सकते हैं आवेदन

  • टाटा स्टील जमशेदपुर : टीजीएस व ट्यूब : मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व मेटलर्जी

  • टाटा स्टील कलिंगनगर : मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व मेटलर्जी

  • टाटा स्टील मीरामंडली, साहिबाबाद, खपोली : मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व मेटलर्जी

  • टाटा स्टील बेयरिंग डिवीजन : मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व मेटलर्जी

  • हुगली मेट कोक : मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व मेटलर्जी

  • झरिया, वेस्ट बोकारो व ओएमक्यू : मैकेनिकल व इलेक्ट्रिल

  • आरएम-एफएपी-जोडा व बामनीपाल : मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व मेटलर्जी

कोर्स से जुड़ी खास बातें

  • कोर्स तीन वर्ष (छह समेस्टर) का होगा.

  • सभी क्लास नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर में और ऑनलाइन होंगे.

  • सभी क्लास सोमवार से शनिवार शाम साढ़े पांच बजे से रात नौ बजे तक चलेंगे.

  • सभी क्लास सप्ताह में रिपी भी होंगे.

अनिवार्य शर्तें

  • मैट्रिक में साइंस, अंग्रेजी व गणित में पास होना अनिवार्य.

  • ट्रेड अप्रेंटिस कर्मचारियों को एक दिसंबर 2022 से चार वर्ष तक का अनुभव जरूरी.

  • गैर ट्रेड अप्रेंटिस कर्मचारियों को छह वर्ष का अनुभव अनिवार्य.

  • कर्मचारियों की उम्र सीमा एक दिसंबर 2022 तक 45 वर्ष से कम हो.

रिपोर्ट- अशोक कुमार झा, जमशेदपुर

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel