Tata steel founders day 2021, Jharkhand News, जमशेदपुर न्यूज (विकास श्रीवास्तव) : टाटा समूह के संस्थापक जेएन टाटा की 182वीं जयंती पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने टाटा संस एमिरेट्स चेयरमैन रतन टाटा और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत अन्य ने बिष्टुपुर पोस्टल पार्क में संस्थापक जेएन टाटा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शहरवासियों को विश्वास दिलाया कि वे व्यवसाय बढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक कार्य को लगातार आगे बढ़ाने का काम हमेशा की तरह करते रहेंगे. इन्होंने कोरोना संक्रमण की इस महामारी में कार्य करने वाले फ्रंट लाइन वर्कर, मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर एवं सफाई कर्मियों के प्रति विशेष आभार प्रकट किया.
चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कोरोना संक्रमण की इस महामारी में कार्य करने वाले फ्रंट लाइन वर्कर, मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर, सफाई कर्मियों का विशेष आभार जताया. उन्होंने कहा आपके (फ्रंट लाइन वर्कर) साहसिक चुनौतीपूर्ण कार्य के कारण ही जमशेदपुर शहर में कोरोना संक्रमण कंट्रोल में है. उन्होंने कहा कि पिछला 12 महीना काफी परेशानियों से गुजरा है. स्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण रहीं. कई लोगों ने अपनों को खोया. इसके बावजूद टाटा स्टील, जमशेदपुर की जनता, कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने मिलकर इस कोरोना महामारी को हराने के लिए अपनी महती भूमिका निभायी है.

एन चंद्रशेखरन ने कहा कि कोरोना महामारी के समय टाटा समूह और रतन टाटा की दूरदर्शी सोच के कारण महामारी से लड़ने के लिए किसी तरह की वित्तीय कमी होने नहीं दी. वित्तीय सहयोग के माध्यम से टाटा समूह ने कोरोना के समय लोगों को खाना खिलाया. उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखा. साथ ही साथ उत्पादन को भी आगे बढ़ाया. चेयरमैन ने अपने कर्मचारियों की काफी सराहना की. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील के कर्मचारी बल्कि उनके परिवार के सभी सदस्यों ने भी हमारा भरपूर साथ दिया. इसके पूर्व टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रचर सर्विसेस लिमिटेड (पूर्व में जुस्को) के एमडी तरुण डागा के संबोधन में कहे उस बात को जिक्र करते हुए लोगों से अपील की कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुआ है. सभी को सचेत रहने की जरूरत है और वैक्सीन जरूर लें.

चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि जमशेदपुर शहर पिछले एक साल में और भी खूबसूरत हो गया है. अपने पिछले साल के दौरे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार जमशेदपुर आगमन पर रतन टाटा और मैंने सीएसआर के तहत यहां हुए कार्यों को देखा. शहर में पिछली बार की अपेक्षा काफी काम हुआ है. मेडिकल कॉलेज से लेकर कई पार्कों का निर्माण हुआ. विशेष कर उन्होंने दोराबजी टाटा पार्क के विस्तारीकरण, सौंदर्यीकरण एवं नये रूप की उन्होंने काफी सराहना की.

पोस्टल पार्क में संस्थापक जेएन टाटा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने में टाटा संस एमिरेट्स चेयरमैन रतन टाटा, एन चंद्रशेखरन के साथ झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल हुए. इसके अलावा टाटा समूह के चीफ फाइनांशियल ऑफिसर कौशिक चैटर्जी, टाटा स्टील के सीइओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन, वीपी सीएस चाणक्य चौधरी, जुस्को के एमडी तरुण डागा शामिल हुए.

टाटा संस के एमेरिट्स चेयरमैन रतन टाटा, चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, टाटा स्टील के सीइओ एंड एमडी टीवी नरेंद्रन, रुचि नरेंद्रन, टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, पीएन सिंह, आर रवि प्रसाद, वर्तमान अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, महामंत्री सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम, शत्रुघ्न राय, संजय सिंह, संजीव कुमार तिवारी, सहायक सचिव नितेश राज, अजय कुमार चौधरी, सरोज कुमार सिंह, राकेश्वर पांडेय, शिवलखन सिंह व अन्य लोगों ने प्लांट की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी.
Posted By : Guru Swarup Mishra