11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेएन टाटा की 182वीं जयंती : जमशेदपुर पहुंचे रतन टाटा जेआरडी टाटा के साथ वाली तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर हुए भावुक, लिखा ये संदेश

JN Tata's 182nd birth anniversary, Jamshedpur News, जमशेदपुर न्यूज (विकास श्रीवास्तव) : टाटा संस के एमिरेट्स चेयरमैन रतन टाटा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर किया है. जिसमें वह टाटा संस के पूर्व चेयरमैन जेआरडी टाटा के साथ दिख रहे हैं यह तस्वीर उस वक्त की है, जब जेआरडी टाटा, टाटा संस के चेयरमैन हुआ करते थे और वह रतन टाटा को संस्थापक दिवस पर जमशेदपुर अपने साथ लेकर आए थे. यह तस्वीर शेयर कर रतन टाटा ने लिखा है कि वह क्षण मेरे लिए भावुक कर देने वाला है. आपको बता दें कि टाटा स्टील व टाटा ग्रुप के संस्थापक जेएन टाटा की आज बुधवार को 182वीं जयंती मनायी गयी.

JN Tata’s 182nd birth anniversary, Jamshedpur News, जमशेदपुर न्यूज (विकास श्रीवास्तव) : टाटा संस के एमिरेट्स चेयरमैन रतन टाटा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर किया है. जिसमें वह टाटा संस के पूर्व चेयरमैन जेआरडी टाटा के साथ दिख रहे हैं यह तस्वीर उस वक्त की है, जब जेआरडी टाटा, टाटा संस के चेयरमैन हुआ करते थे और वह रतन टाटा को संस्थापक दिवस पर जमशेदपुर अपने साथ लेकर आए थे. यह तस्वीर शेयर कर रतन टाटा ने लिखा है कि वह क्षण मेरे लिए भावुक कर देने वाला है. आपको बता दें कि टाटा स्टील व टाटा ग्रुप के संस्थापक जेएन टाटा की आज बुधवार को 182वीं जयंती मनायी गयी.

इस साल संस्थापक दिवस में यह इत्तेफाक था कि टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन इस बार रतन टाटा को उसी तरह लेकर आए, जिस तरह जेआरडी टाटा उन्हें लेकर आए थे या यूं कह लें कि रतन टाटा चंद्रशेखरन को लेकर आए. इसी ट्वीट के नीचे रतन टाटा ने एक संदेश अपने सोशल मीडिया के फॉलोवर, उन्हें प्यार करने वालों को लिखा है.


Also Read: Jharkhand Budget 2021 : युवाओं को रोजगार, ओपन यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सल पेंशन स्कीम समेत इन योजनाओं से झारखंड में आयेगी आर्थिक समृद्धि

रतन टाटा ने लिखा है कि वह सभी की भावनाओं का सम्मान करते हैं. उन्होंने अवार्ड देने वाले मामले पर लिखा है कि प्लीज इस कैंपेन को रोक दिया जाए. इसके बाद उन्होंने लिखा है कि मेरा सौभाग्य है कि मैं भारतीय हूं. हम सबको इस पर गर्व होना चाहिए. एक भारतीय होने के नाते हमें अपने देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए.

Also Read: Jharkhand News : जेएन टाटा की 182वीं जयंती पर आज जमशेदपुर पहुंचे रतन टाटा एवं टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, जुबिली पार्क में विद्युत सज्जा का करेंगे उदघाटन

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel