Jamshedpur News :
गहरे पानी में नहीं जायें, बैरिकेडिंग का पालन करें : व्रती और श्रद्धालु केवल चिह्नित और बैरिकेडिंग किये गये सुरक्षित क्षेत्रों के भीतर ही रहें. नदी या तालाब के गहरे पानी में बिल्कुल भी प्रवेश नहीं करें. खासकर छोटे बच्चों को गहरे पानी या घाटों के खतरनाक हिस्सों से दूर रखें.2. बच्चों पर रखें निगरानी : घाटों पर बच्चों को अकेला न छोड़ें. भीड़ में बच्चे आसानी से बिछड़ सकते हैं. हर समय बच्चें की गतिविधियों पर नजर रखें. बच्चों की जेब में नाम, पता और अभिभावक का मोबाइल नंबर लिखकर पर्ची अवश्य डाल दें.3. आतिशबाजी नहीं करें : छठ घाटों पर या उसके आस-पास किसी भी प्रकार की आतिशबाजी (पटाखे) नहीं करें. आतिशबाजी से भगदड़ मच सकती है और बड़ी दुर्घटना होने की आशंका रहती है.
4. स्वच्छता और पवित्रता बनायें रखें : छठ घाटों को गंदा नहीं करें, यह आस्था का केंद्र है. पूजा सामग्री या अन्य कूड़े को निर्धारित कूड़ेदान में ही डालें. नदी तट को साफ रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है.5. अफवाहों से बचें और लावारिस वस्तुओं को नहीं छूएं : घाटों पर किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें. किसी भी लावारिस वस्तु या संदिग्ध चीज को न छूएं. ऐसी कोई भी वस्तु दिखे या अफवाह फैलने की तत्काल सूचना पुलिस कंट्रोल रूम या निकटतम मजिस्ट्रेट को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

