Jamshedpur news.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला व प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आदिवासी नेता सूर्या हांसदा के एनकाउंटर और नगड़ी में रिम्स टू निर्माण में जबरन आदिवासी रैयतों की जमीन छीनने की साजिश के विरोध में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. उपायुक्त कार्यालय समेत जमशेदपुर, पोटका, बोड़ाम एवं पटमदा प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. भाजपा अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में महानगर अंतर्गत 14 मंडलों के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय पर आक्रोश प्रदर्शन किया. इस दौरान हटिया के विधायक नवीन जायसवाल मुख्य रूप से शामिल हुए. प्रदर्शन के दौरान उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर सूर्या हांसदा के एनकाउंटर की जांच सीबीआइ से कराने एवं नगड़ी में रैयतों को उनके जमीन वापस दिलाने के लिए राज्य सरकार को निर्देश देने की मांग की गयी. उपायुक्त कार्यालय के सामने आक्रोश प्रदर्शन को संबोधित करते हुए हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि झारखंड की गठबंधन सरकार एक तरफ आदिवासियों को धोखा देने का काम कर रही है. युवा नेताओं की आवाज को दबाने के लिए खून-खराबे से भी परहेज नहीं कर रही है. जिस वक्त पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का श्राद्धकर्म चल रहा था, उसी वक्त आदिवासी समाज के उभरते हुए संघर्षशील नेता सूर्या हांसदा को पुलिस ने उनके घर से उठाकर बर्बरतापूर्वक टॉर्चर किया, इलेक्ट्रिक शॉक दिया और थाने में ही उनकी हत्या कर दी. इसके बाद फर्जी एनकाउंटर दिखाकर उन्हें अपराधी साबित करने का षड्यंत्र रचा गया है. आक्रोश-प्रदर्शन को पूर्व जिलाध्यक्ष बिनोद सिंह, मनोज सिंह व अन्य ने भी संबोधित किया. इस दौरान मंच संचालन पवन अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन रमेश बास्के ने किया.प्रदर्शन में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह, मनोज सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, डॉ राजीव, कल्याणी शरण, संजीव सिन्हा, राजीव सिंह, रेणू शर्मा, संजीव सिंह, मिली दास, चिंटू सिंह, अखिल सिंह, बिनोद सिंह, सागर राय, पोरेश मुखी, अमित सिंह, उज्ज्वल सिंह, संजीत चौरसिया, बजरंगी पांडेय, बिनोद राय, प्रशांत पोद्दार, अजीत सिंह, संजय तिवारी, रविन्द्र सिसोदिया, फातिमा शाहीन आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

