Jamshedpur news.
ऑल झारखंड साउंड एंड लाइट कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को अध्यक्ष दिनेश साह के नेतृत्व में उपायुक्त से मिला और एक मांग पत्र सौंपा. सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों में अश्लील गाने बजाये जाते हैं. इसके लिए वे जिम्मेदार बिलकुल नहीं है. बल्कि कमेटी के लोग उन्हें ऐसा करने के लिए बाध्य करते हैं. वहीं पंडालों में अवैध कनेक्शन को लेकर भी यही स्थिति रहती है, इसलिए कमेटी जिला प्रशासन से मांग करती है कि इसके लिए साउंड एंड लाइट के संचालकों को दोषी नहीं ठहराया जाये. साथ ही जिला प्रशासन से मांग है कि इसको लेकर भी पूजा कमेटियों से वार्ता होना चाहिए. प्रतिनिधिमंडल में संजीव मंडल, फिरोज खान, अमित, मंगल, सन्नी, दीपक, धीरज, पप्पू रजक, सोहन साह समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

