Jamshedpur news.
करीम सिटी कॉलेज में ””वाइल्ड वॉरियर्स”” विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गयी. इतिहास के पन्नों में विलुप्त हुए ऐसे सामाजिक योद्धाओं पर शोध की प्रस्तुति 11 छात्र-छात्राओं ने दी. इतिहास विभाग के अलावा अन्य विषयों के छात्र-छात्राएं भी इसमें शामिल हुईं. विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गये शोध झलकारी बाई, ऊदा देवी, खुदीराम बोस, रानी वेलु नचियार, लाल भाई पटेल, बिरसा मुंडा की जीवनी एवं योगदान पर आधारित रही. मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ उधम सिंह ने निर्णायक के रूप में योगदान दिया. उनके निर्णय के अनुसार शानिया खान को प्रथम, प्रियंका गोप को द्वितीय तथा आयुष शर्मा को तृतीय पुरस्कार दिया गया. अंत में इतिहास विभाग की अध्यक्षता डॉ कौसर तसनीम ने अध्यक्ष के रूप में उपस्थित डॉ बीएन त्रिपाठी को सम्मान देते हुए संगोष्ठी के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. अंत में डॉ बीएन त्रिपाठी ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. उन्हें प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. डॉ मोहम्मद शाहनवाज़ ने धन्यवाद ज्ञापन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

