Jamshedpur news.
टाटानगर रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने मोबाइल चोरी करने वाले एक व्यक्ति को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. वह लातेहार जिला के चंदवा का रहने वाला अमित कुमार उर्फ सोनू है. उसके पास से चोरी के छह मोबाइल जब्त किये गये हैं. उसने बताया है कि वह विभिन्न ट्रेनों में घूम घूमकर मोबाइल की चोरी करता था और भाग जाता था. उसने कई मोबाइल की चोरी की है. उससे पूछताछ की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

