Jamshedpur news.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में संगठन सृजन अभियान के तहत मानगो नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आनंद बिहार, डिमना में नगर निकाय चुनाव के तैयारी को लेकर कांग्रेस पार्टी की एक उच्चस्तरीय बैठक मानगो नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह गुड्डू की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. संगठन सृजन बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी सिरीबेला प्रसाद, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी जिला पर्वेक्षक एवं विशिष्ट अतिथि में उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग झारखंड सरकार सह सीजीपीसी के पर्यवेक्षक ज्योति सिंह माथारू शामिल हुए.अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने एवं संचालन प्रखंड प्रभारी मनोज झा ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि सिरीबेला प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता, जिनका चयन वार्ड अध्यक्ष के रूप में किया गया है, उनका सत्यापन हो रहा है. साथ ही नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी बूथों का बीएलए 2 का सत्यापन भी किया जा रहा है. बैठक में उपस्थित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि आप सभी जनहित के कार्य में लग जायें और आम जनता का विश्वास हासिल करें. बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि वार्ड में सक्रिय पदाधिकारी का चयन करें. ज्योति सिंह मथारू ने कहा कि एआइसीसी, पीसीसी एवं जिला कांग्रेस ने संगठन द्वारा आप सबको शक्ति सौंपी जा रहा है. ईमानदार एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपें. आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि मानगो नगर में वरीय नेतागण पहुंचकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढाया है. सभी पदाधिकारी प्रतिदिन अपने क्षेत्र भ्रमण करें. बैठक में ब्रजेन्द्र तिवारी, संजय सिंह आजाद, मनोज झा, ईश्वर कुमार सिंह आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

