सिंहभूम चेंबर भवन आनेवाले पहले लोकसभा अध्यक्ष बने ओम बिरला
कार्यालय में शिलापट्ट का उद्घाटन किया, विजिटर बुक पर किये हस्ताक्षर
Jamshedpur News :
बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चेंबर भवन पहुंच कर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विजिटर बुक पर हस्ताक्षर किये, इसके साथ ही उन्होंने प्लेटिनम जुबली के शिलापट्ट का उद्घाटन किया. सिंहभूम चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के कार्यकाल में यह एक ऐतिहासिक पल रहा, जब पहली बार लोकसभा अध्यक्ष के रूप में ओम बिरला कार्यालय परिसर पहुंचे. इसके पहले चेंबर की मीटिंग हॉल के उद्घाटन के बाद चेंबर पदाधिकारियों के साथ पहली बैठक राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के साथ संपन्न हुई थी.सिंहभूम चेंबर भवन में पहुंच कर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विजिटर बुक में लिखा… सुनियोजित विकास एवं बेहतर जीवन में सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का योगदान सराहनीय रहा है. उज्ज्वल भविष्य के साथ शुभकामनाएं. इस दौरान उनके साथ अधिवक्ता राजीव अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारी भी थे. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्लेटिनम जुबली के शिलापट्ट का उद्घाटन किया. उनके साथ रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो, अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी भी उपस्थित थे.
विजिटर बुक में हस्ताक्षर और शिलापट्ट उद्घाटन के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ, पूर्व मख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विदयुत वरण महतो समेत अन्य पदाधिकारियों ने भोजन किया. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सिंहभूम चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका की टीम के साथ यादगार ग्रुप फोटो भी खिंचवायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है