Jamshedpur news.
दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ””वन नेशन वन इलेक्शन”” पर राष्ट्रीय बैठक में भाजयुमो के प्रदेश मंत्री अमित अग्रवाल के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं की टीम शामिल हुई. बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धनकड़ और भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. अमित अग्रवाल ने बताया कि ””वन नेशन वन इलेक्शन”” एक ऐसा कदम है, जो देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने में मदद करेगा. यह पहल न केवल चुनावी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगी, बल्कि देश के विकास को भी गति प्रदान करेगी. बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने ””वन नेशन वन इलेक्शन”” के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और इसके क्रियान्वयन के लिए रणनीति तैयार की. बैठक ने देश के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण चर्चा का मंच प्रदान किया और सभी उपस्थित नेताओं ने इस पहल के समर्थन में अपनी आवाज उठाई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

