Jamshedpur news.
करनडीह स्थित दिशेाम जाहेर प्रांगण में बुधवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आंदोलन को याद किया किया. इस दौरान स्थानीय आदिवासी समाज के लोग व गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू अकादमी के छात्र-छात्राओं ने उनके बताये व दिखाये राह पर चलने का संकल्प लिया गया. इस दौरान उनके द्वारा किये गये कार्यों पर चर्चा की गयी. समाज के लोगों ने बारी-बारी से अपनी बातों को रखा. मौके पर मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी रवींद्र नाथ मुर्मू, चेयरमैन माझी युवराज टुडू एवं अध्यक्ष सीआर माझी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आदिवासी समाज के उत्थान, जल-जंगल-जमीन की रक्षा तथा सामाजिक न्याय के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान को विस्तार से रखा. इस अवसर पर डोमन टुडू, बुढ़ान माझी, मानसिंह माझी, पीतांबर माझी, बाबूलाल हांसदा, रामचंद्र मुर्मू, करन सोरेन, मिर्जा मुर्मू, बारी टुडू, किरण किस्कू, जय टुडू आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

