Jamshedpur news.
झामुमो की सिदगोड़ा शाखा समिति ने गुरुवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन को याद किया. पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने उनकी तसवीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनके बताये व दिखाये राह पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर सिदगोड़ा शाखा समिति अध्यक्ष विशु कुंभकार ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता के लिए प्रेरणास्रोत हैं. उन्होंने हमेशा झारखंडी अस्मिता, संघर्ष और जन-जन के अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ने का पाठ पढ़ाया. इस अवसर पर अयोध्या गोप, देवा पाल, इंद्रो रविदास, किरण कुमार, गोपी, सपन सिंह, राजू राम, तिलो लोहार, संदीप चक्रवर्ती, कृष लोहार, बलराम रविदास, लालू दास सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

