Jamshedpur news.
झारखंड प्रदेश कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय को ऑल इंडिया गीग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन का झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. इसकी घोषणा शनिवार को यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गाबा ने की. झारखंड प्रदेश का अध्यक्ष मनोनीत होने पर शैलेश पांडेय को अवधेश सिंह, आशुतोष सिंह, अंजनी पांडेय, आशीष कुमार, अंजन राय, दिलीप सिन्हा, अमृत महतो सहित कई लोगों ने उनके आवास जाकर बधाई दी. शैलेश पांडेय ने कहा कि जल्द ही जिला और प्रखंड स्तर पर कमेटी का विस्तार किया जायेगा. देश में करीब 2.35 करोड़ लोग गीग और प्लेटफॉर्म वर्कर के रूप में कार्यरत हैं, जबकि अकेले झारखंड में यह संख्या सात लाख से अधिक है. उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता इन सभी कामगारों को यूनियन के बैनर तले लाना होगा. ऑल इंडिया गीग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन केंद्र सरकार द्वारा पंजीकृत देश की एकमात्र यूनियन है, जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले कामगारों के अधिकारों के लिए कार्य करती है. इस यूनियन में ओला, उबर, जोमैटो, स्विगी और ब्लिंकिट जैसी कंपनियों के कामगार शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

