20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. शहीदी जागृति यात्रा 31 को पटना से शुरू होगी, जमशेदपुर होकर आनंदपुर में संपन्न होगी

गुरु तेग बहादुर की शहादत राष्ट्रीय गौरव के साथ मनायेगा सिख समुदाय, सीजीपीसी को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

Jamshedpur news.

सिखों के नौंवे गुरु तेग बहादुर एवं उनके तीनों शिष्य भाई सती दास, भाई मती दास और भाई दयाला की शहादत के 350 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सिख समुदाय इस गौरव दिवस के रूप में मनायेगा. 31 अगस्त को पटना स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी साहिब से एक विशाल आध्यात्मिक शहीदी जागृति यात्रा निकाली जायेगी. यात्रा बिहार, जमशेदपुर, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड से होते हुए दिल्ली गुरुद्वारा शीशगंज साहिब पहुंचेगी. दिल्ली शीशगंज साहिब स्थल में 24 नवंबर 1675 को गुरु तेग बहादुर एवं उनके शिष्यों को मुगल सम्राट औरंगजेब के आदेश पर शहीद किया गया था. इसके माध्यम से पूरे देश भर में गुरु तेग बहादुर जी के संदेशों का प्रचार प्रसार किया जायेगा.गुरु नानक गर्ल्स हाई स्कूल के पूर्व सचिव अधिवक्ता कुलविंदर सिंह के अनुसार इसकी तैयारी एवं सहयोग तथा मार्गदर्शन के लिए तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सर्वोच्च धार्मिक पीठ श्री अकाल तख्त साहब के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गढ़गज, सिख संसद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अधिवक्ता हरजिंदर सिंह धामी, वरीय उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह विर्क, मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मनन, सचिव हरभजन सिंह, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह जी कालका एवं महासचिव जगदीप सिंह जी काहलो से अमृतसर एवं दिल्ली में मुलाकात की. चंडीगढ़ में भी सिख समाज के महान संतों से भी मुलाकात की और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया.

पटना तख्त के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मुंबई के जसवीर सिंह धाम के साथ बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल का सघन दौरा कर सिख संगत को इससे जुड़ने के लिए आह्वान करेंगे. उनके अनुसार कोल्हान में सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, चेयरमैन गुरमीत सिंह तोते एवं उनकी पूरी टीम के साथ साथ झारखंड, बिहार, बंगाल की सिख संस्थाओं, सिंह सभाओं और जत्थेबंदियों के साथ बैठक कर कौम की चढ़दी कला एवं समाज की एकता तथा उत्थान का संदेश देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel