27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

विधानसभा में 30-35 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सरयू राय की पार्टी, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर फैसला 23 जुलाई को

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी 30 से 35 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सरयू राय की पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ने पर भी विचार कर रही है. जानें क्या है उनका प्लान.

भारतीय जनतंत्र मोर्चा (भाजमो) महानगर के तत्वावधान में रविवार को कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन बारीडीह स्थित रिक्रिएशन क्लब में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने की. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सरयू राय उपस्थित रहे. राय ने कहा कि राज्य की 30-35 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

रांची में बैठक कर तय होगा आगे का रास्ता

रांची में बैठक कर आगे का रास्ता तय करेंगे. पलामू सहित कई जिलों से लोग पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने लिए संपर्क कर रहे हैं. आगामी 23 जुलाई को रांची में बैठक का आयोजन किया गया है. इसमें लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति तय होगी.

सरयू राय की पार्टी का कार्यकर्ता मिलन समारोह

  • जमशेदपुर के बारीडीह रिक्रिएशन क्लब में भाजमो का मिलन समारोह

  • पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने की समारोह की अध्यक्षता

  • 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिवर

25 सितंबर को लगेगा रक्तदान शिविर

पार्टी की ओर से आगामी 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर जमशेदपुर में वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. गोलमुरी केबुल टाउन में एक बहुत बड़ा मंदिर अर्द्धनिर्मित है. गढ़वा में संत जीयर स्वामी से मिलकर मंदिर निर्माण के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया. मंदिर शहर के लिए आकर्षक होगा.

Also Read: रघुवर दास सरकार में भ्रष्टाचार करने वालों पर था अंकुश, अब हैं बेलगाम, प्रभात खबर संवाद में बोले सरयू राय

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

मंच का संचालन महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजु सिंह ने व धन्यवाद ज्ञापन विजय नारायण सिंह ने किया. समारोह में केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, अजय सिन्हा, कुलविंदर सिंह पन्नू, मनोज सिंह उज्जैन, चंद्रशेखर राव, राजेश कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद, सुधीर सिंह, आकाश शाह, काशीनाथ प्रधान, इंद्रजीत सिंह, मिष्टु सोना, प्रवीण सिंह, अमर चंद्र झा, राजीव चौहान, डी मणी सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

झारखंड के दिग्गज राजनेताओं में शुमार हैं सरयू राय

सरयू राय झारखंड के दिग्गज राजनेताओं में शुमार हैं. पहले वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में मंत्री थे. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का टिकट नहीं मिला, तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. सरयू राय ने तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था.

विधानसभा चुनाव में रघुवर दास को सरयू ने किया था पराजित

इस चुनाव में श्री राय ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पराजित कर दिया. वर्ष 2019 के चुनाव में उन्होंने भाजपा को हराने के लिए कई जगहों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के लिए प्रचार भी किया. सरयू राय झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के लिए दुमका विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने गये थे. झारखंड में जब हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के साथ झामुमो ने सरकार बनायी, तो सरयू राय ने भी इस सरकार को अपना समर्थन दिया था.

हेमंत सोरेन के लिए विधानसभा चुनाव में किया प्रचार

हालांकि, बाद में निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कई मुद्दों पर हेमंत सोरेन सरकार के फैसले और उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े किये. श्री राय ने अलग पार्टी का भी गठन किया है. इसके संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं. अब उन्होंने वर्ष 2024 में होने वाले झारखंड विधानसभा के चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है.

Also Read: सरयू राय का बड़ा खुलासा- टी-शर्ट व टॉफी मामले में मुझसे गलत जवाब दिलाना चाहती थी रघुवर सरकार

लोकसभा सीट से सरयू राय के चुनाव लड़ने की चर्चा

सरयू राय ने संकेत दे दिये हैं कि वह लोकसभा चुनाव 2024 में भी अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतार सकते हैं. सरयू राय के बारे में राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि वह धनबाद लोकसभा सीट से मैदान में उतर सकते हैं. हालांकि, धनबाद में उनके करीबी मित्र पीएन सिंह वर्तमान में वहां से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि सरयू राय खुद लोकसभा चुनाव लड़ते हैं या नहीं.

झारखंड की 14 में 12 लोकसभा सीट पर भाजपा का कब्जा

बहरहाल, झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं. इनमें से 12 सीटों पर इस वक्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कब्जा है. राजमहल संसदीय सीट पर सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा और सिंहभूम लोकसभा सीट पर कांग्रेस की गीता कोड़ा ने जीत दर्ज की थी. बीच में चर्चा यह भी चली थी कि गीता कोड़ा कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के ‘कमल फूल’ को अपना सकती है. लेकिन, अब तक यह चर्चा ही है. गीता कोड़ा की ओर से इस बात का कोई संकेत नहीं दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें