Jamshedpur news.
सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई में आगामी छह माह में आरइओ दो छोटी सड़कें बनायेगी. राज्य सरकार ने इसकी मंजूरी प्रदान की है. इसमें नीमडीह टोला आरइओ से शीमरपानी तक 0.60 किलोमीटर सड़क का निर्माण और दूसरा रोड चेतनाटोला से बुरुंग तक 0.44 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जायेगा. दोनों छोटी-छोटी सड़कों के निर्माण पर 1.40 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इस संबंध में सरायकेला-खरसावां ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने दोनों स्वीकृत सड़कों के लिए सर्वे व डीपीआर बनाया था. वर्तमान में दोनों सड़कें काफी जर्जर हालत में है. सूत्रों के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा, तो आगामी दो माह से ढाई माह में सड़क निर्माण शुरु किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

