Jamshedpur news.
उच्च रक्तचाप में नमक का सेवन हानिकारक हो सकता है. नमक में मौजूद सोडियम उच्च रक्तचाप को बढ़ा सकता है. उक्त बातें रोटी बैंक के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने बुजुर्गों के हित में काम करने वाली सामाजिक संस्था जीवन ज्योति द्वारा मानगो शंकोसाई पांच नंबर रोड में आयोजित साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच शिविर में कही. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर में प्रत्येक रविवार को सुबह छह बजे से बुजुर्गों के लिए मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की निःशुल्क जांच की जाती है. जांच करने वाली टीम ने रिपोर्ट के बारे में बताया कि बुजुर्गों के जांच रिपोर्ट में उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह के अनेक मामले पहली बार सामने आ रहें है, जिन्हें तुरंत डॉक्टर से मिलने की सलाह दी जा रही है. हम सभी को सादा भोजन एवं फल, सब्जियां खाने चाहिए तथा नियमित टहलने का अभ्यास करना चाहिए. इस कार्यक्रम में शुभश्री दत्ता, विष्णु लाल, आरएस मिश्रा, बीके दास, एलबी प्रसाद, जीतेंद्र राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

