12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : सलमान गैंग ने धातकीडीह में झामुमो नेता और उसके भाई पर किया चाइनीज चापड़ से हमला

बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह में कुख्यात सलमान गैंग के सदस्यों ने शनिवार सुबह झामुमो नेता मोहम्मद जाबिर हुसैन और उनके भाई जसीम अहमद उर्फ कल्लू पर चाइनीज चापड़ और बेसबॉल बैट से जानलेवा हमला कर दिया.

किराये के वाहन को लेकर हुआ विवाद, दोनों भाई गंभीर रूप से घायल, पुलिस कर रही है जांच धातकीडीह में सलमान गिरोह के सक्रिय होने से इलाके में डर का महौल Jamshedpur News : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह में कुख्यात सलमान गैंग के सदस्यों ने शनिवार सुबह झामुमो नेता मोहम्मद जाबिर हुसैन और उनके भाई जसीम अहमद उर्फ कल्लू पर चाइनीज चापड़ और बेसबॉल बैट से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. सिर में गहरे जख्म के चलते उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद टांके लगाए गए हैं. धातकीडीह में सलमान गिरोह के सक्रिय होने से इलाके में डर का महौल है . पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर तुरंत छानबीन शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. वाहन देने से किया इंकार करने पर किया हमला जानकारी के अनुसार, झामुमो नेता का भाई कल्लू छोटा हाथी वाहन चलाता है. शनिवार सुबह करीब 10 बजे सलमान गैंग के तीन युवक वाहन किराये पर लेने कल्लू के पास पहुंचे. कल्लू ने बताया कि वाहन का ड्राइवर अभी नहीं आया है, ड्राइवर आने के बाद ही वाहन भेजा जाएगा.लेकिन आरोपियों ने खुद वाहन ले जाने की बात कही और कहा कि काम खत्म कर लौटा देंगे. कल्लू ने यह बात मानने से इनकार कर दिया. इससे नाराज होकर तीनों युवकों ने कल्लू के साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी. विरोध करने पर उन्होंने बेसबॉल बैट और चाइनीज चापड़ से कल्लू पर हमला कर दिया. जान बचाकर कल्लू भागा. जानकारी मिलते ही झामुमो नेता जाबिर हुसैन अपने भाई को बचाने मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उन पर भी चापड़ से हमला कर दिया. हमले में दोनों भाइयों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल पहुंचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel