जमशेदपुर. आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रविवार से तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ‘फ्रॉलिक’ का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन घाटशिला के विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने किया. मौके पर आरवीएस एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन विंदा सिंह, सचिव भरत सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य पिंटू दत्ता, प्राचार्य प्रो (डॉ) राजेश कुमार तिवारी , कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, शक्ति सिंह, प्रो डॉ विक्रम शर्मा उपस्थित थे. मंच का संचालन डॉ सुधीर झा ने किया. लड़कों के चेस प्रतियोगिता में लॉजिकल हाउस के शिवम ने पॉवर हाउस के शाद जसीम को हराया. क्रिकेट के सेमीफाइनल मैच में सिलिकॉन हाउस को हराकर लॉजिकल हाउस ने फाइनल में जगह बनायी. टार्क हाउस को हराकर कांक्रीटो ने फाइनल में प्रवेश किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

