जमशेदपुर. रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट फुटबॉल लीग रिजनल क्वालिफयर्स की शुरुआत बुधवार से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगी. आठ जनवरी तक चलने वाली इस टूर्नामेंट के पहले दिन बुधवार को तीन मुकाबले खेले जायेंगे. तीनों मैच जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा. दिन के पहले मैच में स्पोर्ट्स ओडिशा का सामना विधानगर से होगा. दूसरे मैच में जमशेदपुर एफसी व छत्तीसगढ़ यूनाइटेड की टीम आमने-सामने होगी. तीसरे मैच में फुटबॉल फॉर चेंज का सामना जिंक फुटबॉल एकेडमी से होगा. अपने पहले मैच के लिए जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम पूरी तरह से तैयार है. जेएफसी यूथ टीम के कोच कैजाद ने कहा कि पिछले साल हमने फुटबॉल फॉर चेंज के खिलाफ खेला था. इस टीम के अलावा लीग में खेल रही सभी टीमें नयी है. हमें अलग-अलग चुनौतियों के लिए तैयार रहने की जरूरत है. लीग में जेएफसी के अलावा स्पोर्ट्स ओडिशा, छत्तीसगढ़ यूनािटेड एफसी, विधानगर म्युनिसिपल स्पोर्ट्स एकेडमी, फुटबॉल फॉर चेंज और जिंक फुटबॉल एकेडमी की टीम हिस्सा ले रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

