Jamshedpur news.
एआइसीसी के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए संगठन सृजन अभियान के तहत बैठक का आयोजन मानगो प्रखंड का रायशुमारी कार्यक्रम महिन्दर बैंक्वेट हाल उलीडीह में आयोजित की गयी. संगठन सृजन बैठक में मुख्य अतिथि एआइसीसी पर्यवेक्षक अनन्त पटेल (विधायक), पीसीसी पर्यवेक्षक बलजीत सिंह बेदी, पीसीसी पर्यवेक्षक सुंदरी तिर्की, जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे शामिल हुए.मुख्य अतिथि एआइसीसी पर्यवेक्षक अनंत पटेल ने प्रखंड पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत जुड़कर संगठन को मजबूत बनाए, कांग्रेस पार्टी के नीति सिद्धांत का प्रचार-प्रसार करें. विगत सात दिनों से संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्ष के पद के चयन को लेकर रायशुमारी प्रखंड स्तर पर किया जा रहा है. पर्यवेक्षकों द्वारा प्रखंड क्षेत्र में वन-टू-वन रायशुमारी में प्रखंड अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षों, जोन अध्यक्ष, बीएलए 2 प्रखंड क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचारों से अवगत कराया. संगठन सृजन अभियान का प्रबंधन कार्य जिला कार्यालय प्रभारी संजय सिंह आजाद ने संपादित किया. मौके पर ईश्वर कुमार सिंह, फैयाज आलम अंसारी, अखिलेश सिंह आदि शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

