18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीसीसी सोनारी में जूरी स्क्रीनिंग के साथ रास्का फिल्म फेस्टिवल का आगाज

पहले दिन प्रदर्शित की गयी तीन फिल्में

जमशेदपुर. रास्का (पंडित रघुनाथ एकेडेमी ऑफ संताली सिनेमा एंड आर्ट) फिल्म फेस्टिवल का सोमवार को आगाज हो गया. सोनारी स्थित ट्राइबल कल्चरल सेंटर में पुरस्कार श्रेणी में चयनित फिल्मों का जूरी स्क्रीनिंग शुरू हो गयी. रास्का के निदेशक सूर्यसिंह बेसरा, रवींद्रनाथ मुर्मू, शंकर हेंब्रम, रतन बेसरा, कुशल हांसदा, सागेन हांसदा व मानसिंह माझी ने पंडित रघुनाथ मुर्मू की प्रतिमा पर माल्यार्पण व लैपटॉप का बटन दबाकर विधिवत रूप से जूरी स्क्रीनिंग का शुभारंभ किया. सोमवार को तीन फिल्म- गलवान बीर (जमशेदपुर), लव लव लव(बारीपादा) व बिंदी गाक् (बारीपदा) का जूरी स्क्रीनिंग की गयी. इस मौके पर सूर्यसिंह बेसरा ने कहा कि रास्का फिल्म फेस्टिवल ओलगुरु पंडित रघुनाथ मुर्मू को समर्पित कार्यक्रम है. इस फेस्टिवल का मूल मकसद संताली भाषा-साहित्य, ओलचिकी लिपि व आदिवासी समाज की संस्कृति से लोगों को अवगत कराना है. रास्का अपने इस मकसद में काफी हद तक सफल हुआ है. समाज के लोग संताली भाषा व ओलचिकी लिपि की महत्व को समझ रहे हैं. समाज के युवा हिंदी-अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने के बावजूद अपनी मातृभाषा में भी लिखना-पढ़ना सीख रहे हैं. श्री बेसरा ने कहा कि रास्का अपने फिल्म महोत्सव के सफर में 12 साल पूरा कर चुका है. आगे भी आदिवासी समाज को समृद्ध व विकसित बनाने के लिए बेहतर कार्य करता रहेगा. तीन सदस्यीय जूरी फिल्मों को देख व परख रही रास्का फिल्म फेस्टिवल में 14 फिल्मों को एंट्री मिली है. चयनित फिल्मों को तीन सदस्यीय जूरी बारीकी देख व परख रही है. साहित्यकार व फिल्म निर्माता मानसिंह माझी, फिल्म निर्माता-निर्देशक सागेन हांसदा व फिल्म निर्माता-निर्देशक रविराज मुर्मू जूरी सदस्य के रूप में महत्ती योगदान दे रहे हैं. जूरी स्क्रीनिंग 27 से 31 मई तक सोनारी स्थित टीसीसी में होगी. सिने अवॉर्ड समारोह 8 जून को होगा रास्का फिल्म फेस्टिवल का सिने अवॉर्ड समारोह 8 जून को होगा. सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में सतरंगी कार्यक्रम के बीच बेस्ट फिल्म, बेस्ट अभिनेता व अभिनेत्री सरीखे पुरस्कार का वितरण किया जायेगा. इस सिने अवाॅर्ड समारोह में झारखंड, बंगाल व ओडिशा के फिल्म निर्माता-निर्देशक व सिने अभिनेता व अभिनेत्री शिरकत करेंगे. इन फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग 27 मई- गलवान बीर (जमशेदपुर), लव लव लव(बारीपादा) व बिंदी गाक् (बारीपदा) 28 मई-होक रेयाक लढाई (दुमका), कारम दारे किरया (दुमका), जूरी (जामताड़ा) 29 मई-जितकार (दुमका), हायरे लॉक डाउन (जमशेदपुर), अलाकजाडी (बांकुड़ा) 30 मई-निरमाया (बारीपदा), जाहेर आयो वाक् ती रे सोना सिकड़ी (जमशेदपुर) व आदिम बायार (आसनसोल) 31 मई-फूरगाल (आसनसोल) व मोने साकोम (जमशेदपुर)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel