Jamshedpur news.
मंत्री रामदास सोरेन कोल्हान में झामुमो के भरोसेमंद नेताओं में थे. उन्हें घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक बनने की उपलब्धि हासिल हुई थी. सबसे पहले वे 2009 में घाटशिला से निर्वाचित हुए. इसके बाद 2019 और 2024 के विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार विधायक बने. चंपाई सोरेन के झामुमो छोड़ने के बाद हुए मंत्रिमंडल विस्तार में हेमंत सोरेन ने पिछली सरकार में कम समय के लिए ही उन्हें मंत्री भी बना दिया था. उस समय उन्हें जल संसाधन और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी थी. वे 30 अगस्त 2024 से 28 नवंबर 2024 तक इन दोनों विभाग के मंत्री रहे. इसके बाद पिछले वर्ष हेमंत सोरेन के ही नेतृत्व में सरकार बनने पर उन्हें स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की जिम्मेदारी दी गयी. उन्होंने पांच दिसंबर 2024 को मंत्री पद की शपथ ली थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

