– विसर्जन जुलूस में मणिपुर मार्शल आर्ट व छऊ नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र
Jamshedpur News :
सोनारी क्षेत्र में कुल 25 जगहों पर रामनवमी पूजा का आयोजन किया गया था. जिसमें 19 लाइसेंसी व छह गैर लाइसेंसी अखाड़ा समिति शामिल है. सोमवार को सभी अखाड़ा से रामनवमी विसर्जन जुलूस निकाला गया. जिसे बालू घाट व दोमुहानी घाट में शांतिपूर्वक विसर्जित किया गया. सभी अखाड़ा के सदस्यों ने अपने-अपने अखाड़े में झंडा पूजन करने के बाद झंडा निकाला और राम मंदिर चौक, एरोड्रम चौक, नर्स क्वार्टर, पुराना सीपी क्लब होते हुए कपाली घाट के रास्ते बालू घाट में आकर अपने-अपने झंडे को ठंडा किया. विसर्जन जुलूस में ललन अखाड़ा के मणिपुर के कलाकारों ने मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया. इसके अलावे सिल्ली तथा चांडिल के कलाकारों ने अपनी अद्भुत कला का परिचय दिया. वीर मंच अखाड़ा के कलाकारों ने छऊ नृत्य, आदिवासी महिलाओं का स्टेज नृत्य, राम दरबार झांकी बानर सेना के अलावे लड़कियों का डांडिया आकर्षण का केंद्र रही.सोनारी थाना शांति समिति ने लगाया शिविर
रामनवमी झंडा विसर्जन जुलूस के दौरान सोनारी राम मंदिर चौक पर सोनारी थाना शांति समिति ने सेवा शिविर लगाया. जिसमें सोनारी से जितने भी लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी अखाड़ा समिति अपना झंडा जुलूस के साथ आये उन्हें क्रमबद्ध तरीके से नंबर वितरण किया गया. कपाली विसर्जन घाट में विसर्जन तक सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे. शिविर में अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, त्रिभुवन यादव, नारायण प्रसाद, प्रदीप लाल, डी बोस, राहुल भट्टाचार्जी, सरबजीत सिंह उर्फ बॉबी, कबी बेहरा समेत अन्य सदस्य मुस्तैद रहे.श्री श्री रामनवमी अखाड़ा सम्मान समिति ने लगाया शिविर
सोनारी डिस्पेंसरी के पास श्री श्री रामनवमी अखाड़ा सम्मान समिति की ओर से अखाड़ा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए सहायता शिविर लगाया गया. जिसमें लोगों के बीच हलवा, चना, बूंदी, ठंढा पानी, मिल्क शेक तथा फल का वितरण किया गया. इस अवसर पर टीनू दुबे, विनोद राणा, अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू एवं अधिवक्ता रवि ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.सोनारी सेवा समिति ने चना-गुड़ का किया वितरण
सोनारी राममंदिर के पास सोनारी सेवा समिति की ओर से सहायता शिविर लगाया गया. शिविर में पूड़ी, हलवा, चना, गुड़, जलजीरा, रसना, सादा पानी आदि का वितरण किया गया. इस अवसर पर सजल कुमार गोप, मुकेश सिंह, राकेश रजक, सुबोध दास, मुकेश ठाकुर, पारस ठाकुर, साईं, आशीष दास, बॉबी उपस्थित थे.नाई जागृति संघ, सोनारी
सोनारी राम मंदिर के पास नाई जागृति संघ सोनारी की ओर से सहायता शिविर लगाया गया. जिसमें श्रद्धालुओं के लिए चना, गुड़ एवं शरबत का वितरण किया गया. इस अवसर पर रवि ठाकुर, उदय ठाकुर, अनिल ठाकुर, बलदेव ठाकुर, शंभू ठाकुर, कैलाश ठाकुर, तीरथ ठाकुर एवं जयप्रकाश ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

