Jamshedpur News :
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में डीआरएम तरुण हुरिया की अध्यक्षता में फ्रेट कस्टमर मीट का आयोजन किया गया. बैठक में माल ढुलाई से जुड़े ग्राहकों और विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों ने भाग लिया. रेलवे अधिकारियों ने उनसे माल परिवहन में आ रही समस्याओं, जरूरतों और सुझावों की विस्तृत जानकारी ली. मीटिंग में एडीआरएम बिनय कुजूर, सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी, सीनियर डीओएम अवनीश सहित मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने रेल फ्रेट से जुड़े मुद्दों और सुधार की मांगों को अधिकारियों के सामने रखा. कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुतिकरण और पैनल डिस्कशन के माध्यम से सर्विस क्वालिटी, तकनीकी नवाचार और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की गयी. रेलवे ने ग्राहकों की समस्याओं के समाधान और फ्रेट सेवाओं में सुधार का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

