Jamshedpur news.
सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर लगातार अस्पताल में नयी-नयी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इसे लेकर पिछले दिनों सदर अस्पताल परिसर में हुई हॉस्पिटल मैनेजमेंट सोसाइटी की बैठक में कई निर्णय लिये थे. उसके अनुसार सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा सामानों की खरीदारी शुरू कर दी गयी है. अस्पताल में आइसीयू के लिए चार नये वेंटिलेटर, सभी वार्ड के एयर कंडीशनर सहित अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण अतिरिक्त 70 बेड, 100 पीस बेड साइड लॉकर सहित अन्य सामानों की खरीदारी की जा रही है. इसके साथ ही सदर अस्पताल में 1400 पीस कलर कोडेड बेडशीट, 250 कंबल की खरीदारी होगी, ताकि यहां इलाज कराने आने वाले मरीजों को किसी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. इस समय अस्पताल में 100 बेड हैं, लेकिन मरीजों की संख्या बढ़ने से बेड की समस्या हो जाती है, जिससे मरीजों को एमजीएम अस्पताल रेफर किया जाता है. अतिरिक्त बेड की खरीदारी होने से मरीजों को भर्ती करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

