13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने उपायुक्त के समक्ष उठाये जन मुद्दे

जिले के विभिन्न क्षेत्रों के समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा

Jamshedpur news.

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं आम जनता के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल उपयुक्त कर्ण सत्यार्थी से मिलकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा. जिलाध्यक्ष द्वारा सौंपे गये जनहित के विषय को लेकर उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लेकर समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया.

मानगो नगर निगम के अन्तर्गत पारडीह के परमेश्वर कॉलोनी से गुलाब बाग, ग्वाला बस्ती से होते हुए अजवा बिल्डिंग मेन रोड तक आरसीसी नाला 5”” चौड़ाई, 6”” गहरा एवं 1000 मीटर लंबाई में बनाने की मांग को उठाया गया. इधर जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के सफीगंज मुहल्ला में पाइपलाइन से एक बूंद पानी भी सप्लाई नहीं हो रहा है. अविलंब नयी पाइपलाइन बिछाने का कार्य कराया जाये, जिससे आम जनता के घरों में पानी पहुंच सके. साकची में टैगोर एकेडमी स्कूल के बाउंड्री से सटाकर एक होडिंग अनधिकृत रूप से लगा दी गयी है, जिस के कारण टैगोर सोसाइटी में असामाजिक तत्व प्रवेश कर रहें है. इस विषय पर संज्ञान लिया जाये. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रण लिया है कि आम जनता की छोटी सी छोटी समस्याओं पर कांग्रेस संज्ञान लेगी और अधिकारी तक मांग पत्र सौंपने का कार्य किया जायेगा. इस अवसर पर मो शब्बीर, गुरदीप सिंह, रियाजुद्दीन खान, सामंता कुमार, जसवंत सिंह जस्सी, सुखदेव सिंह मल्ली, अंसार खान, नलिनी सिन्हा, देबू चटर्जी, सन्नी सिंह, निखिल तिवारी, सचिन सिंह आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel