Jamshedpur news.
पूरे देश में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान कार्यक्रम चल रहे हैं. इस अभियान के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर मंगलवार को मुसाबनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टाटा पावर की ओर से निक्षय मित्र बनकर मुसाबनी के 50 टीबी मरीजों को फूड का पैकेट दिया गया. जिसमें जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. जोगेश्वर प्रसाद और टाटा पावर की ओर से गोलक साहू, अभिषेक बोस, प्रभाकर कुमार, राजेश कुमार सिंह, रंजीत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

