वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
शनिवार को खूंटी लोकसभा में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव सह तमाड़ विधानसभा प्रभारी प्रिंस सिंह ने बुंडू और तमाड़ में जनसंपर्क अभियान चलाया और डोर-टू-डोर जाकर उन्होंने कालीचरण मुंडा के पक्ष में क्षेत्र के लोगों को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे में फेल है और अर्जुन मुंडा भी क्षेत्र की जनता को समय नहीं दिया और स्थानीय समस्याओं का भी निदान नहीं किया. इस दौरान पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल गोस्वामी, नीरज सिंह, समरेंद्र नाथ तिवारी, मनोहर महतो, संजय सेठ आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है