Jamshedpur news.
जादुगोड़ा थानांतर्गत आसनबनी के बीरघा गांव के रहने वाले ककिल दास ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से सर्वसाधारण श्मशान भूमि पर उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार करने नहीं देने और मारपीट करने के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.ककिल दास ने इस मामले में सुंदरलाल दास, लखी दास, संतोष दास, तपन दास, आकाश दास, विकास दास, जितेंद्र दास, कन्हैया दास समेत अज्ञात दर्जनों लोगों पर गाली गलौज करने, धमकी देने और अंतिम संस्कार नहीं देने का आरोप लगाया है. ककिल दास ने दर्ज आवेदन में बताया उनकी पत्नी बुल्टी दास का 13 सितंबर को कैंसर से पीड़ित होने के कारण देहांत हो गया. 14 सितंबर को जब वह अपने पैतृक गांव बीरघा स्थित सर्व साधारण श्मशान भूमि पर अंतिम संस्कार करने पहुंचे, तो उक्त लोगों ने उनका विरोध कर दिया और अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. काफी कहने के बाद भी वे लोग नहीं माने. उन लोगों ने कहा कि कैंसर रोगी के शव का अंतिम संस्कार करने नहीं देंगे. सभी आक्रोशित होकर मारपीट करने लगे. फिर 100 डायल कर पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया गया. करीब एक घंटे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में भी वे लोग अंतिम संस्कार करने नहीं दिया. फिर गांव के वार्ड सदस्य सुब्रत दास ने रैयती भूमि अंतिम संस्कार के लिए दिया. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया. ककिल दास ने इस संबंध में उपायुक्त को बताया कि ऐसे में सर्व साधारण श्मशान भूमि पर आम लोगों को अंतिम संस्कार करने पर कभी भी रोक दिया जा सकता है. उन्होंने उपायुक्त से इस प्रकार की हरकत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी आम लोगों को परेशानी नहीं हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

