Jamshedpur news.
न्यू सीतारामडेरा आदिवासी एसोसिएशन हॉल में शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. विचार गोष्ठी में आदिवासी अस्मिता, भाषा और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने आदि मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने मातृभाषा, समाज व संस्कृति आदि को बचाने की बात कही. इस अवसर पर सोनाराम बोदरा, आरके बानरा, डॉ आरएन मुर्मू, भगवान चातर, टीएस कलुंडिया, हरिहर चांपिया, राहुल हो, बुधन बिरुली, शिशु सांवैया, डब्ल्यू कोंगाड़ी, सुकमती, जयंती बांकिरा, मीना तामसोय, छोटी पिंगुआ, बीके दोराई आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

