मानगो अंचल कार्यालय में हुई त्रिपक्षीय वार्ता में बनी सहमति
Jamshedpur News :
मानगो अंचल कार्यालय में शुक्रवार को अंचलाधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव व बाबा तिलका मांझी स्मारक समिति के पदाधिकारियों के बीच एक वार्ता हुई. वार्ता में डिमना स्थित बाबा तिलका मांझी के नाम से स्थापित पत्थलगड़ी को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने व तिलका मांझी की प्रतिमा व स्थल का सौंदर्यीकरण पर चर्चा हुई. वार्ता में बाबा तिलका मांझी स्मारक समिति के सचिव मदन मोहन सोरेन, अध्यक्ष रमेश मुर्मू, दीपक रंजीत तथा एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड के प्रतिनिधि कृष्ण मोहन मिश्रा, इकबाल मोहम्मद सहित अन्य लोग उपस्थित थे. समिति के सचिव मदन मोहन सोरेन ने बताया कि फ्लाई ओवर निर्माण को देखते हुए जल्द ही पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार पत्थलगड़ी को अन्य स्थान पर शिफ्ट कर दिया जायेगा. ताकि फ्लाई ओवर निर्माण का कार्य सुचारू रूप से चले. वार्ता में आग्रह को स्वीकार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि फ्लाई ओवर निर्माण कार्य के कारण एनएच-18 पर तिलका चौक डिमना से लेकर डेंटल कॉलेज तक धूल उड़ने से सड़क किनारे बसे गांवों को काफी परेशानी हो रही है. इस पर एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड को निर्देश दिया गया कि आवश्यकता के अनुसार नियमित रूप से पानी का छिड़काव करें. इस वार्ता में सोनाराम टुडू, पप्पू सोरेन, सुनील हेंब्रम, चमन सिंह, अभिषेक सिंह, सागर पाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

