Jamshedpur news.
परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा स्थित गांधी मैदान के पास किराये के मकान में रहने वाले राज मिस्त्री रॉकी यादव उर्फ राहुल (32 वर्ष) ने गुरुवार की शाम संदेहास्पद मौत हो गयी. रॉकी की मौत मामले में घरवालों ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को रॉकी घर में अपने चार वर्षीय बेटे के साथ था. पत्नी काम पर गयी थी. रॉकी ने पांच वर्ष पूर्व एक लड़की से प्रेम विवाह किया था. इसके बाद वह परिवार से अलग किराये के मकान में रहता था. गुरुवार की शाम पत्नी घर लौटी, तो पता चला कि पति ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. हालांकि जिस कपड़ा से रॉकी ने आत्महत्या की थी, उसे जलाया गया था. घरवाले रॉकी को सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इस मामले में मृतक की पत्नी के बयान पर परसुडीह थाना में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार मृतक राजमिस्त्री का काम करती थी. वहीं उसकी पत्नी भी काम करती थी. मृतक पर कर्ज का काफी बोझ था. इस कारण वह पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था और काम पर भी नहीं जा रहा था. पत्नी के बयान पर आत्महत्या करने का केस दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

