Jamshedpur news.
भाजपा परसुडीह मंडल के तत्वावधान में बुधवार की शाम को तिरंगा यात्रा का निकाली गया. यात्रा आरंभ करने के पूर्व सिद्दो- कान्हो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद भारत माता की जय और वंदे मातरम् के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गयी. देश के प्रति प्रेम और एकता देख कर कई राहगीर भी इसमें शामिल हुए. इस दौरान देश भक्ति गीत भी बजायी गयी. तिरंगा यात्रा हलुदबनी, शीतला चौक, परसुडीह बाजार, त्रिवेणी टावर चौक, शिव-हनुमान मंदिर होते हुए परसुडीह भाजपा कार्यालय पर समाप्त हुई. इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष मेघलाल टुडू ने बताया कि तिरंगे में रंग तीन है, जो अलग-अलग संदेश देता है. यह एकता, साहस और बलिदान के प्रतीक हैं. सुजीत अंबष्ठा ने बताया बताया कि देश की आन, बान और शान का प्रतीक तिरंगा सबसे ऊपर है. इस मौके पर तिरंगे झंडे के साथ भारत माता की जय, वीर जवानों की जयकार लगाते हुए देश की एकता, साहस और बलिदान के बारे में जानकारी दा. इस दौरान परसुडीह क्षेत्र बंदे मातरम् के नारे से गूंज उठा. कार्यक्रम में जमशेदपुर महानगर की जिला मंत्री शांति देवी, राधारानी टुडू, राकेश सिंह, त्रिदिब चट्टराज, देवेंद्र कुमार सिंह, शुक्ला हलधर, मनोज विश्वकर्मा, रवींद्र सिंह परमाकांत करुआ, सुजीत सिंह, मंगल कर्मकार, विश्वजीत कुमार, दीपक करुआ, संतोष श्रीवास्तव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

