Jamshedpur News :
एमजीएम अस्पताल में प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसके कारण गाड़ियों की संख्या भी बढ़ रही है अभी मरीज के परिजनों द्वारा अस्पताल के अंदर में ही बाइक व अन्य वाहन लगा दिये जा रहे हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसको देखते हुए अस्पताल के नोडल ऑफिसर संतोष गर्ग के द्वारा होमगार्ड जवानों को निर्देश दिया गया है कि अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों की गाड़ी अब गेट के बाहर खाली जगह पर लगायी जायेगी. अंदर कोई भी गाड़ी नहीं रहेगी. इसके साथ ही गेट के पास जितने भी दुकानें लग रही हैं, सभी को हटाने का निर्देश दिया है, ताकि आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

