Jamshedpur news.
साकची धालभूम क्लब में गुरुवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस श्रद्धांजलि सभा झामुमो पूर्वी सिंहभूम जिला संयोजक प्रमुख बाघराय मार्डी की अगुवाई में किया गया. श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों लोग शामिल हुए और दिशोम गुरु की तसवीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. साथ ही दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की गयी. श्रद्धांजलि सभा में झामुमो के गठबंधन दल के कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, सीपीआइ, सीपीएम, माले, आप पार्टी, शहर के बुद्धिजीवी, समाजसेवी, उद्योगपति, चेंबर ऑफ कॉमर्स, ट्रक यूनियन, अल्पसंख्यक समाज, बार एसोसिएशन, बस एसोसिएशन, टेंपो चालक यूनियन, झामुमो के 11 प्रखंड चार नगरपालिका समिति के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

