13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. राष्ट्रीय लोक अदालत में 2.61 लाख प्रीलिटिगेशन और 11611 कोर्ट केस का हुआ निष्पादन

12 बेंच गठित की गयी, 22.51 करोड़ राजस्व की हुई प्राप्ति

Jamshedpur news.

जिला व्यवहार न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें प्रीलिटिजेशन केस 261471 और 11611 कोर्ट केस का निपटारा किया गया, जबकि 22.51 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 12 बेंच गठित की गयी थी. राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन रांची से चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान, झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया. कार्यक्रम में प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को न्याय दिलाने में लोक अदालत एक सशक्त माध्यम बन गया है. आपसी मेल और समझौते से उन्हें न्याय सुलभ हो रहा है. इस अवसर पर झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि न्याय व्यवस्था में आर्थिक रूप से कमजोर लोंगो के मन में कुछ मिथक थे, जो अब समाप्त हो गया है. धन्यवाद ज्ञापन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने किया.

सैनिकों के लिए डेडीकेटेड सेल का हुआ उद्घाटन

राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन के पश्चात सैनिकों के लिए डेडीकेटेड सेल (लीगल एड क्लिनिक) का उद्घाटन जिला जज अरविंद कुमार पांडेय और झारखंड बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल ने संयुक्त रूप से किया. जानकारी के अनुसार नालसा वीर परिवार सहायता योजना-2025 के अंतर्गत जिला सैनिक कल्याण बोर्डों में विधिक सहायता क्लिनिक स्थापित किया गया है. जिन जिलों में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड मौजूद नहीं है, वहां डीएलएसए में विशेष रूप से रक्षा कर्मियों, पूर्व सैनिकों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों के लिए एक समर्पित प्रकोष्ठ का निर्माण सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया है. इसी कड़ी में न्याय सदन के कॉन्फ्रेंस हॉल में सैनिकों के लिए डेडीकेटेड सेल (लीगल एड क्लिनिक) की शुरुआत की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel