Jamshedpur news.
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर एमजीएम अस्पताल में चल रहे ओपीडी के समय में बुधवार से बदलाव किया गया है. कल से अस्पताल में सुबह नौ से शाम तीन बजे तक ओपीडी चलेगा. इसके लिए अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरके मंधान ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर जानकारी दी है. इसके साथ ही अस्पताल में सुबह 8.30 बजे से रजिस्ट्रेशन चालू हो जायेगा तो शाम तीन बजे तक चलेगा. वहीं अस्पताल में दवा काउंटर सुबह 9 से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा. इससे दूर से आने आने वाले मरीजों को इलाज कराने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. इसके पहले सुबह आठ से 12 व शाम तीन से छह बजे तक दो पाली में ओपीडी चलता था. वहीं 12 बजे ओपीडी को बंद कर दिया जाता था. फिर शाम तीन बजे खोला जाता था. इससे मरीजों व उनके परिजनों को काफी परेशानी हो रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

