10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. 24 को नगड़ी में किसानों के साथ हल जोतेंगे, रिम्स का नहीं, जमीन छीनने का है विरोध : चंपाई सोरेन

नगड़ी के किसानों ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन, हल जोतने के लिए किया आमंत्रित

Jamshedpur news.

भाजपा नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चंपाई सोरेन से रिम्स-2 की प्रस्तावित जमीन को बचाने के लिए चल रहे आंदोलन को धार देने के लिए रविवार को नगड़ी के किसानों ने मुलाकात की. किसानों ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को 24 अगस्त को प्रस्तावित “हल जोतो, रोपा रोपो ” कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान नगड़ी के रैयतों ने सरकार पर उनकी जमीन पर “बिना किसी नोटिस के ” कब्जा करने का आरोप लगाया, कहा कि कब्जा की वजह से किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं एवं उनके समक्ष आजीविका का संकट खड़ा हो गया है.

नगड़ी जमीन बचाओ संघर्ष समिति के आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए चंपाई सोरेन ने क्षेत्र के आदिवासी किसानों के आंदोलन में हर संभव सहयोग करने का वादा किया. सरकार द्वारा नगड़ी के किसानों की जमीन पर जबरन कब्जे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि जब अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू ही नहीं हुई है, तो जमीन पर खेती रोकने का आदेश किसने दिया. हमारा विरोध अस्पताल बनाने से नहीं है और अगर किसी को अस्पताल बनाना हो, तो उसके लिए सरकार के पास लैंड बैंक है. कई जगह बंजर जमीन उपलब्ध है. एचइसी की तरफ सैकड़ों एकड़ जमीन है, फिर आप आदिवासियों की खेतिहर जमीन क्यों छीनना चाहते हैं.

सरायकेला के विधायक चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड आंदोलन के दौरान हमारा लक्ष्य प्रदेश के आदिवासियों-मूलवासियों के अधिकारों की रक्षा करना था, लेकिन विडंबना देखिए, आज हमें अपने राज्य में, अपनी ही जमीन बचाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि 24 अगस्त को काफी संख्या में लोगों के साथ वहां के किसान अपनी जमीन पर हल चला कर खेत जोतेंगे और दुनिया की कोई भी ताकत उन्हें रोक नहीं सकती. इस अवसर पर मौजूद नगड़ी के ग्रामीणों ने कहा कि उनके लिए यह जीवन एवं मरण का प्रश्न है तथा अपनी जमीन को बचाने के लिए वे किसी भी हद तक जायेंगे. उल्लेख्य है कि विश्व आदिवासी दिवस पर गम्हरिया में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने नगड़ी के किसानों के पक्ष में वहां हल चलाने का ऐलान किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel