Jamshedpur news.
शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथि पर कुड़मी नेताओं द्वारा कदमा समाधि स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र महतो व एवं झारखंड पुलिस एसोसिएशन के संतोष कुमार महतो ने कहा कि जिस महान शख्स के बलिदान के बदौलत झारखंड अलग राज्य बना, उसे आज तक उचित सम्मान नहीं मिला. उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए. श्रद्धांजलि देने वालों में रवींद्र महतो, विशाल महतो, अजय महतो, राजेश महतो, बिशनु महतो समेत अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

