घाटशिला एसडीओ के नेतृत्व में चला मतदाता जागरुकता अभियान
Jamshedpur News :
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदाता जागरुकता अभियान के तहत गुरुवार को जादूगोड़ा में प्रभातफेरी निकाली गयी. इस अभियान का नेतृत्व घाटशिला के एसडीओ सुनील चंद्र ने किया. अभियान का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना और लोकतंत्र के इस पर्व में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना था. प्रभात फेरी में परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय जादूगोड़ा के एनसीसी कैडेट्स, शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान कैडेट्स ने मतदाताओं से मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. कैडेट्स ने हाथों में तख्तियां लेकर “मतदान करें, लोकतंत्र को मजबूत करें” और “हर वोट की कीमत समझें” जैसे नारे लगाए. अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र ने उपस्थित विद्यार्थियों और नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि ””हर एक वोट लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है. मतदान न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का अवसर भी है. सभी मतदाता 11 नवंबर को मतदान अवश्य करें. उन्होंने कहा कि घाटशिला अनुमंडल में स्वीप के तहत लगातार विभिन्न जन-जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शैक्षणिक संस्थान, सामाजिक संगठन, युवा और स्थानीय निकाय सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

