Jamshedpur news.
साकची स्थित ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन में वनस्पति विभाग द्वारा भारत के हरित क्रांति के जनक डॉ एमएस स्वामीनाथन की 100वीं जयंती को मनायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कॉलेज की प्रभारी प्रिंसिपल प्रोफेसर डोरिस दास मौजूद रहीं. स्वागत भाषण वनस्पति विभाग की शिक्षिका डॉ नम्रता कुमारी ने दिया और अतिथि को पौधा देकर सम्मानित किया. छात्रा रेणुका दास और अनु महतो द्वारा प्रभावशाली भाषण दिया गया. इस दौरान अपने भाषण में प्रोफेसर डोरिस दास ने छात्राओं को डॉ स्वामीनाथन के रेडिएशन पद्धति से गेहूं की नई किस्म बनाने तथा भारत को खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मौके पर महान वैज्ञानिक के जीवन पर आधारित एक वृत चित्र दिखाया गया. धन्यवाद ज्ञापन शाहीन ने दिया. मौके पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ अनामिका कुमार, डॉ पूनम रजक, डॉ श्वेता शर्मा, डीआर अरुंधती डे जज के रूप में शामिल रहीं. प्रथम पुरस्कार नंदिनी झा, द्वितीय पुरस्कार पायल कुमारी, तृतीय पुरस्कार रिया सिंह और शजमीन तथा सांत्वना पुरस्कार सोनाली कालिंदी को मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

