Jamshedpur news.
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद का अंग सैन्य मातृ शक्ति जमशेदपुर द्वारा महिला दिवस समारोह का आयोजन न्यू बारीडीह स्थित सभागार में किया गया. इसमें महिलाओं ने बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. महिला दिवस के बहाने पूर्व सैनिकों की पत्नियां मातृ शक्ति के बैनर तले मिलीं. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों एवं उपस्थित सैन्य मातृ शक्ति द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया. मातृ शक्ति संगठन की अध्यक्ष रूबी सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि अपने बच्चों के साथ अन्य परिवारों में भी सैनिक मूल्यों का बीजारोपण का प्रयास करें. समारोह में भावना सिंह, पूनम, रूबी सिंह, संगीता शर्मा, श्वेता, पूनम, शर्मिला, अनुपमा, रूबी, मुस्कान, श्वेता, रिंकी, पिंकी, रीना, मृदुला, सुनीता, शर्मिला समेत 45 से अधिक सैन्य मातृ शक्ति सदस्य शामिल रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है