Jamshedpur news.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी के सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर का एकदिवसीय मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा. कार्यक्रम की सफलता एवं रूपरेखा तय करने के उद्देश्य से शनिवार को भाजयुमो जमशेदपुर महानगर की महत्वपूर्ण बैठक साकची स्थित जिला कार्यालय में मोर्चा अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन बिष्टुपुर ब्लड बैंक में किया जायेगा. इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम नागरिकों को भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जायेगा, ताकि सेवा और समर्पण की भावना के साथ अधिक से अधिक लोग रक्तदान कर सकें. बैठक में भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, प्रदेश पॉलिसी एंड रिसर्च सह रामगढ़ जिला प्रभारी तन्मय झा, जिला कार्यालय सह मंत्री सुबोध झा, प्रदेश सह कार्यालय मंत्री प्रदीप मुखर्जी, पोटका जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल, चिंटू सिंह, मुकेश सिंह, बीरेन महतो, प्रवीण सिंह, सुशील पांडेय, संजय गोराई आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

