Jamshedpur News :
जोजोबेड़ा स्थित सीमेंट कंपनी न्यूवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड ( पुराना नाम लाफार्ज) के छह ठेका कर्मचारियों की छंटनी-मुआवजा और नोटिस पे से जुड़ा विवाद अब धनबाद के औद्योगिक न्यायाधिकरण (ट्रिब्यूनल) में पहुंच गया है. जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के महामंत्री राजीव पांडेय की लिखित शिकायत के बाद, ट्रिब्यूनल ने कंपनी प्रबंधन और उनके संवेदक को नोटिस जारी किया है. राजीव पांडेय ने बताया कि 18 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे सुनवाई होगी. नोटिस में अनुपस्थिति की स्थिति में एकपक्षीय आदेश पारित करने की चेतावनी दी गयी है. मालूम हो कि सहायक श्रमायुक्त, चाईबासा की अध्यक्षता में हुई त्रिपक्षीय वार्ता में कर्मचारियों के ग्रेच्युटी भुगतान पर तो कंपनी ने सहमति दे दी थी, किंतु छंटनी-मुआवजा और नोटिस पे के मुद्दे पर सहमति नहीं बन सकी थी. जिसके बाद मामला ट्रिब्यूनल को स्थानांतरित कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

