12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: लौहनगरी में लव जिहाद, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 48 घंटे का अल्टीमेटम

जमशेदपुर के कदमा क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कई संगठनों ने कदमा थाना परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया वर्ना सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है.

Jharkhand News: लव जिहाद के विरोध में विहिप, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी एवं भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमशेदपुर स्थित कदमा थाना परिसर के समक्ष प्रदर्शन किया. आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग की गयी. प्रदर्शन के बाद भाजपा नेता अभय सिंह ने कदमा थाना के पुलिस अधिकारियों को 48 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की वर्ना बाध्य होकर कई संगठन सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे.

युवती समेत उसके परिवार वालों को मिली धमकी

इस संबंध में भाजपा महानगर के पूर्व अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि कदमा की युवती को प्रेम जाल में फांस कर उसकी कई तस्वीरें खींच ली. विडियो भी बनाया. पहले उसने युवती को उसी के समुदाय का बताया. बाद में वह युवती पर धर्म परिवर्तन का दवाब बनाने लगा. इसके बाद पूरे परिवार को जान मारने की धमकी देने लगा. युवती के विरोध करने पर विडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. साथ ही बलपूर्वक तरीके से धर्म परिवर्तन की धमकी देता रहा.

हेमंत सरकार पर निशाना

उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से हेमंत सरकार सत्ता में आयी है, तब से लव जेहाद, बांग्लादेशी घुसपैठ जैसे मामले जोरों पर है. झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता भी इन सभी मामले में चुप रहते हैं. पीड़ित परिवार दहशत में है. परिवार के लोग अपनी जान की सुरक्षा भी चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कदमा थाना के पुलिस अधिकारी आरोपी को गिरफ्तार नहीं करते हैं, तो विवश होकर सभी संगठन यह सरकार और संबंधित प्रशासन से आर-पार की लड़ाई लड़ने को बाध्य होंगे.

Also Read: रामगढ़ उपचुनाव : चुनावी सभा में जमकर बरसे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- विपक्ष ने वोट का रेट किया तय

प्रदर्शन के दौरान इनकी रही उपस्थिति

कदमा थाना में प्रदर्शन करनेवालों में विहिप अध्यक्ष अजय गुप्ता, हिंदू पीठ के अरुण सिंह, कदमा भाजपा मंडलाध्यक्ष राजेश सिंह, पप्पू सिंह, अजय श्रीवास्तव, ललन चौहान, चितरंजन वर्मा, भूषण दीक्षित,अमरेंद्र मल्लिक, दशरथ चौबे, नीलकमल शेखर, डी विश्वास, विकास जसवाल, संचित शर्मा, दीपू सिंह, कमल कुमार, रिंकू सरदार, सुमित श्रीवास्तव, सीमा जायसवाल, किशोर ओझा, नितिन त्रिवेदी, अशोक दुबे, गिरधारी सिंह, एस कार्तिक, लोकनाथ त्रिपाठी, पवन सिंह, पहाड़ सिंह, मोंटी अग्रवाल, देव भंडारी, राजू बाजपेई, नील कमल शेखर, जितेंद्र पटेल, गुड्डू सिंह, रीना चौधरी, राज कुमार वर्मा सहित सैकड़ों संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel