सिंहभूम चेंबर का प्लेटिनम जुबिली समारोह 25 को लोयोला ऑडिटोरियम में
समाज के प्रमुखजनों से भी मिलेंगे लोस स्पीकर
Jamshedpur News :
सिंहभूम चेंबर के प्लेटिनम जुबिली समारोह में शामिल होने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 25 मई को जमशेदपुर आयेंगे. जमशेदपुर के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब कोई लोकसभा स्पीकर यहां पहुंचेंगे. दिल्ली से उड़ान भरकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सुबह रांची हवाई अड्डा पहुंचेंगे. जहां से वे विशेष विमान-हैलीकॉप्टर से सोनारी हवाई अड्डा पर उतरेंगे. इसके बाद सीधे सड़क मार्ग से बिष्टुपुर स्थित लोयोला ऑडिटोरियम में 12 बजे उनका प्रवेश होगा. शहर में 205 मिनट (तीन घंटा- 25 मिनट) रहने के बाद वे सोनारी हवाई अड्डा से रांची के लिए सवा तीन बजे रवाना होंगे, जहां रात्रि में कार्यक्रम में शामिल होंगे. विश्राम के बाद सोमवार को वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे. जमशेदपुर दौरे के क्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के भवन भी जायेंगे. लोयोला प्रेक्षागृह में लगभग दो घंटे तक लोकसभा अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. लोकसभा अध्यक्ष के शहर आगमन-प्रस्थान तक जिला प्रशासन द्वारा सोनारी हवाई अड्डा, लिंक रोड, सोनारी सर्किट हाउस मेन रोड, लोयोला स्कूल, बिष्टुपुर चेंबर भवन तक की ट्रैफिक व्यवस्था में आंशिक बदलाव रविवार को किया जायेगा. सिंहभूम चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका व महासचिव मानव केडिया ने बताया कि समारोह में 1200 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है. ओम बिरला स्वागत-सम्मान के बाद चेंबर की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद उन्हें मंच पर आमंत्रित किया जायेगा. मंच पर उनके साथ केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व सांसद विद्युत वरण महतो भी रहेंगे.लोयोला मैदान-बीओसी पैवेलियन में होगी वाहनों की पार्किंग
लोयोला के प्रेक्षागृह में प्रवेश करनेवाले आगंतुकों के लिए लोयोला मैदान-बीओसी पैवेलियन में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. मैदान से गेट तक लाने के लिए बैटरी ऑटो उपलब्ध कराये जायेंगे. लोयोला गेट से सीनियर सिटीजन गेस्ट को ऑडिटोरियम तक ले जाने के लिए बैटरी कार की व्यवस्था की गयी है. समारोह के दौरान चेंबर के 10 पूर्व अध्यक्षों को लोकसभा अध्यक्ष सम्मानित करेंगे. इसके अलावा वह जमशेदपुर में रहनेवाले राजस्थान के प्रमुख संगठनों से भी मुलाकात करेंगे. आयोजन स्थल पर चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका स्वागत भाषण देंगे, जिसके बाद सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ अंत में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का संबोधन होगा. अंत में चेंबर के महासचिव मानव केडिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है