Jamshedpur news.
सीतारामडेरा में झामुमो नेता महावीर मुर्मू व पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने ओत गुरु लाको बोदरा को उनकी जयंती पर नमन व श्रद्धांजलि अर्पित किया. मौके पर महाबीर मुर्मू ने कहा लाको बोदरा का जीवनी हमेशा आदिवासी हो समुदाय को शिक्षा के प्रति प्रेरणा देता रहेगा. लाको बोदरा ने हो भाषा के लिए वारंग क्षिति लिपि का आविष्कार कर हो समुदाय को साहित्यिक और सांस्कृतिक पहचान दी. इस अवसर पर नंदू सरदार, अभिजीत सरकार, अशोक यादव, विजय महतो, राजन कैवर्त, रमेश सोय, प्रधान देवगम, कृष्णा गौड, रॉकी सिंह राठौड़, दिनेश यादव, विक्की मार्डी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

